हरा हरा तोता
हरी हरी बोलता
लाल -लाल चोंच
हरी मिर्ची खाता
अमरूद पर जम कर करता वार
चोंच से कुतर कुतर कर खाता
इस डाली से उस डाली पर
पिंजरे मे नहीं इसका मन लगता
बच्चे इसके पीछा करते
यह फुर्र से उड़ जाता
मिठु मिठु करता
कभी यहाँ तो कभी वहाँ
नहीं कोई इसका एक ठिकाना
स्वतंत्रता है इसको प्यारी
इसको पोपट भी कहते
पर नहीं बना सकता इसको कोई पोपट
सुंदर भी है
प्यारा भी है
यह पक्षी सबसे न्यारा
No comments:
Post a Comment