आज दिन बहुत खास है
मेरी प्यारी बहू का जन्मदिन आज है
जयपुर भी अपनी गुलाबी रंगत मे निखर रहा
जी भर कर स्वागत कर रहा
फिजा सुहानी
सुबह ताजगी से भरी हुई
धूप निकल रही मुस्कराते हुए
जैसे तुम मुस्कराती हो
हर पत्ता डोल रहा है
झूम -झूम कर मानो कह रहा
हमारे साथ वह भी
Happy birthday to you🎂🎂💐💐
No comments:
Post a Comment