Friday, 12 April 2019

हमारा असतित्व

हम क्या है
हमारा असतित्व क्या है
ईश्वर की शक्ति से हम अंजान तो नहीं
पानी के बुलबुले है हम
क्षण भर मे खत्म
वह रहता नहीं
कब उठता है
कब खत्म होता है
इस संसार सागर के जल मे
हम कब समाप्त हो जाय
हमारे हाथ मे कुछ नहीं
बस शरण है उस शक्ति मान की
हम तो जीव है
जीवन उसके हाथ मे

No comments:

Post a Comment