आज रामनवमी है
राजा राम का जन्मदिन
एक शिष्य
एक पुत्र
एक भाई
एक पति
एक राजा
हर रूप आदर्श
इसे कायम रखने के लिए हर त्याग
आदर्श है
पुरूषोत्तम है
पुरूषार्थ के साथ विनम्रता
कमजोर नहीं थे
वनवास मिलने पर महारानी कैकेयी के विरूद्ध एक भी शब्द नहीं
उनके पुत्र भरत पर पूर्ण विश्वास
सुग्रीव से दोस्ती
अहिल्या का उद्धार
शबरी के जूठे बेर
निषादराज केवट की नाव की सवारी
विभिषण को शरण
रावण से युद्ध
यह साधारण इंसान नहीं
प्रभु राम कर रहे थे
सब जान रहे थे
इतने अंजान नहीं थे
राजा का फर्ज निभा रहे थे
राजनीति भी कर रहे थे
जनसाधारण मे अपनी पैठ बना रहे थे
चरण पादुका राज्य नहीं कर रही थी
वास्तव मे वन वन मे घूम घूम कर सबसे संपर्क साधना
अपनी वीरता और शौर्य का परिचय अयोध्या नरेश राम करवा रहे थे
ताड़का ,बालि , मारीच सब उसी की कड़ी थे
अयोध्या के राजमहल मे यह संभव नहीं था
कैकेयी और सीता तो माध्यम बने
रणनीति तो राम की ही थी
उस समय के सब राजा उनके सामने फीके पड़ गए थे
शिवधनुष को तोड़कर उन्होंने यह साबित कर दिया था
राजनीति करते हुए भी
वह आदर्श राजा और पुरषोत्तम बने रहे
यही तो उनकी सबसे बड़ी जीत थी
छल बल नहीं सामने से लड़ाई की
पिता की आज्ञा को शिरोधार्य किया
पर अपनी महत्ता सबको जता दी
तभी तो वह राजा राम है
रामराज्य का आदर्श आज भी है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment