रास्ते पर चलते जाते हैं
यह भी दिन रात नहीं थकता
सबकी सेवा मे तत्पर
कच्ची सडक हो
पक्का रोड हो
पगडंडी हो
गलियां हो
चौराहा हो
यह हर रूप में साथ निभाता है
गाडी हो या पैदल
साइकिल या बाईक
घोडागाडी या बैलगाड़ी
ठेलागाडी या टेम्पो
हमारा बोझ
हमारे सामान का बोझ
यह उठाता है
बिना थके
बिना रुके
अनवरत
मंजिल पर पहुंचाने वाली इस रास्ते का योगदान
हमे जीवन जीना सिखाता है
कहता है
मैं तो हमेशा तुम्हारे साथ हूँ
चलते चलो
थको मत
गड्ढे हो या खडंजा
गली कूचे या संकरे रास्ते
चलने पर मंजिल तो मिलेगी ही
बस चलो ,चलो और चलते रहो
यही तो जीवन की मांग है
No comments:
Post a Comment