Sunday, 9 June 2019

उससे पहले इंज्वाय कर ले

खरीदारी कर लौट रही थी
पसीने छूट रहे थे
ऊपर चिलचिलाती धूप
जला डाल रही थी
बर्फ के ठंडे गोले
शरबत ,आइसक्रीम की दूकान दिखी
लोग तपन से छुटकारा पाने की कोशिश में
आइसक्रीम का आर्डर दे
पास रखी कुर्सी पर बैठ गईं
अचानक किसी की आवाज सुनाई पडी
मैडम जी जल्दी खा लो
वरना पिघल जाएगी
जल्दी से प्लेट हाथ में लिया
स्वादिष्ट थी
खा रही थी
कुछ धीरेधीरे पिघल भी रही थी
बर्फीली और जमी हुई खा ली
पिघली हुई छोड़ दी
जिंदगी भी तो ऐसी ही है
जी भर कर जी लो
समय का भरपूर उपयोग कर लो
अन्यथा बेकार हो जाएगी
वेस्ट करने से बेहतर इंटरेस्ट बनाए
आखिर पिघलना ही है
उससे पहले इंज्वाय कर ले

No comments:

Post a Comment