बहुत कुछ कहता है यह मन
स्वयं से ही बातें करता है
समझाता है
परेशान करता है
उलझाता भी है
राह भी दिखाता है
हौसले भी देता है
धीरज देता है
हमें अच्छी तरह समझता है
गलत - सही का फर्क बताता है
पर हम इसकी सुनते नहीं
अपनी मनमानी करते हैं
सब साथ छोड़ दे
मन नहीं छोड़ता
ध्यान से इसकी बातों पर मनन करें
यह कभी मझधार में नहीं भटकाएगा
No comments:
Post a Comment