Sunday, 16 June 2019

आज में ही जीना है

हर दिन अजीज होता है
उस दिन कुछ खास होता है
हर दिन नया सूरज उगता है
हर दिन च॔द्रमा अपनी चांदनी बिखेरते है
हर दिन नये नये तारें जगमगाते हैं
हर दिन एक नई आशा लेकर आता है
हर दिन एक नया सपना बुनता है
हर दिन जीना सिखाता है
हर दिन कुछ नया लेकर आता है
हमें संदेश देता है
कल गया ,बीता
आज फिर ईश्वर की कृपा बरसी है
उसका जोश से स्वागत करें
आज ,आज है
आज में ही जीना है
हर दिन ईश्वर की नियामत है
उसको जी भर कर जीए
खुशी से जीए ।

No comments:

Post a Comment