जायरा वसीम का फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना
खैर यह दंगल गर्ल का अपना निर्णय
खटकती एक बात अवश्य है
धर्म इसमें कहाँ से आ गया
सायरा बानो से लेकर शबाना आज़मी
अपना लोहा मनवा चुकी है फिल्मों में
वह अपने धर्म से जुड़ी भी है
आज तो नया टेक्नोलॉजी का युग
तब इस तरह की बात
महिलाएं अब परदे से बाहर आ
अपना परचम हर क्षेत्र में फहरा रही है
अभिनय क्षेत्र भी उससे अछूता नहीं है
धर्म और कर्म
यह इंसान स्वयं सुनिश्चित करता है
जबरन नहीं ।
No comments:
Post a Comment