Monday, 1 July 2019

बच्चों का वेलकम

बच्चों का वेलकम
बहुत खूब
सब कुछ नया
वातावरण नया
कोमल मन
इस नयेपन को स्वीकार करें
खुशी खुशी पाठशाला जाए
अपना मन लगाए
नये जीवन की शुरूआत
एक एक सीढियां चढना है
मंजिल पर पहुंचना है
सब कुछ सुखद हो
आनंददायक हो
महसूस कराना है
अपने नौनिहालो को
अच्छी पहल है
यह स्कूलों की
इस पहल का भी वेलकम
खुले दिल से स्वागत
ताकि बच्चे पढाई को हौवा न बनाए
उसे दिल से लगाए

No comments:

Post a Comment