बच्चों का वेलकम
बहुत खूब
सब कुछ नया
वातावरण नया
कोमल मन
इस नयेपन को स्वीकार करें
खुशी खुशी पाठशाला जाए
अपना मन लगाए
नये जीवन की शुरूआत
एक एक सीढियां चढना है
मंजिल पर पहुंचना है
सब कुछ सुखद हो
आनंददायक हो
महसूस कराना है
अपने नौनिहालो को
अच्छी पहल है
यह स्कूलों की
इस पहल का भी वेलकम
खुले दिल से स्वागत
ताकि बच्चे पढाई को हौवा न बनाए
उसे दिल से लगाए
No comments:
Post a Comment