Friday, 5 July 2019

राहुल अपनी जिम्मेदारी समझे

राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ा
पर विरोधियों ने उनको नहीं छोड़ा
अब कहा जा रहा है
वाजपेयी जी के समय तो दो ही सीट मिली थी
पर अपनी जिम्मेदारी कोई नहीं छोड़ा

दूसरा भी अध्यक्ष बनता है
तब कहेंगे
रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के हाथ में
अभी फेलियर अध्यक्ष
छोड़ने पर भी पीछा नहीं छूटने वाला

मोतीलाल नेहरू से लेकर राहुल तक
राजनीति तो रग रग में है
उससे बच भी नहीं सकते
कहाँ जाएँगे

किसी की आलोचना से न घबराएं
आगे बढे
पार्टी की कमान संभालने के लिए तैयार हो
मोदीजी जैसी शख्सियत को चुनौती देने वाला
इस तरह के निर्णय लेना उचित नहीं है
लोग तब भी कहेंगे
अब भी कहेंगे
लोगों का तो काम है कहना

No comments:

Post a Comment