Friday, 5 July 2019

खाने वाला नहीं तो बनाने का आनंद भी नहीं

ससुराल से नई ब्याही हुई बेटी मायके आई थी
माॅ ने उसका मनपसंद खाना बनाया था
माॅ ने उसकी थाली सजाई
बहुत सारे पकवान बनाए थे
बेटी खाने को बैठी
माँ आई अपना मोबाइल लेकर
फोटो खींचा
बेटी ने पूछा
यह क्या कर रही हो
शिवम को भेजना है
होस्टल में रहता है न
उसे चिंता रहती है कि माँ ने क्या खाया
खाना बनाया या नहीं
मैं तो अकेले हूँ ,अपने लिए कुछ भी बना लूंगी
पर वह तो बाहर है
पढाई कर रहा है ,उस पर असर न हो
वाह ,वाट्सअप करना और फोटो खीचना भी आ गया
हाँ ,नए जमाने के साथ चलना जो है
बच्चों की भावनाओं का ख्याल भी रखना है
कभी-कभी तो फुड ब्लॉग का भी फोटो भेज देती हूँ
उसे क्या पता चलेगा
निश्चिंत रहेगा
माँ अपने लिए भी अच्छा खाना बनाती है
सच बात तो यह है कि
जब तक खाने वाला न हो ,बनाने का आनंद नहीं
पता नहीं मेरा बेटा वहाँ भर पेट खाता है या नहीं
माॅ  का पेट तो तभी भरता है
जब बच्चों का पेट भरा हो
माॅ की भावना मैं महसूस कर रही थी
संतान में ही उसका जीवन समाया है

No comments:

Post a Comment