औरत यह बात कभी नहीं भूलती
जब जरूरत के समय पति साथ न दे
बाद में वह चाहे कितना प्रेम दिखा ले
माफी मांग ले
उसे सब याद रहता है
समय समय पर याद भी दिलाती रहती है
मर्द को कोफ्त होती है
उसे लगता है
यह पुरानी बातों को छोड़ती नहीं
शायद वह यह भूल जाता है
भुगतना उसे पडा है
उसका दंश तो वही जानती है
वह माफ कर सकती है
भूल नहीं सकती
No comments:
Post a Comment