Friday, 19 July 2019

आपके लोग

पंखा चलता रहता है दिन रात
बीच-बीच में बंद कर देते हैं
कहीं जल न जाए
पेड़ भी हवा देते हैं
बिना कहे बिना थके दिनरात
पर हम उसके बारे में नहीं सोचते
न बिजली का बिल
न बंद चालू करना
तब भी हम उसका नहीं सोचते
कुछ ऐसे ही लोगों का सोच कर देखे
वह हमेशा आपके साथ रहते हैं
निस्वार्थ भाव से सब करते हैं
पर आप शायद समझ न पाते हैं
उनका महत्व उनका अपनापन
बहुत मुश्किल है
ऐसे लोग का जीवन में होना
उन्हें गवाइए नहीं
प्यार जताइए
एहसास कराइए
वह बहुत कुछ है जिंदगी में

No comments:

Post a Comment