Wednesday, 3 July 2019

बातों से न घबराएं

बातों से न घबराएं
बात तो तभी होगी
जब आप में कुछ बात होगी
कुछ खास होगा
जो औरों में नहीं
बातों से किसी को गिराना
बदनाम करने की कोशिश
बुराई और आलोचना
यह तो दुनिया की पुरानी आदत
किसी को नहीं छोड़ा ऐसे लोगों ने
जो कुछ नहीं कर सकते
वह सिर्फ बात करते हैं
अपने मुंह मिया मिठ्ठू बनते हैं
किसी की बात पर मत जाय
अपना रास्ता मत बदले
बातों का क्या है
आज कुछ तो कल कुछ
लोग यहीं रहेंगे
पर बात बदल जाएगी
बस आप मत बदलिए
अपनी बात पर अडे रहे
जो सोचा है वह करना है
चाहे दुनिया कितनी भी बात बनाए

No comments:

Post a Comment