जीवन नये सिरे से जीना होगा
पुराने सारे गिले शिकवे दूर करना होगा
जब तक पुराना सिरा पकडे रहेंगे
उसी में अटके रहेंगे
रह रह कर गोते लगाएँगे
जिंदगी को कमजोर बनाएंगे
सिरे को छोड़ें
नए को स्वीकारे
सब कुछ भूलें
क्या हुआ
क्या नहीं हुआ
किसने क्या कहा
ऐसा क्यों हुआ
छोड़िए जो हुआ सो हुआ
सही भी है
बीती ताहि बिसार दे
अब आगे की सुधि ले
No comments:
Post a Comment