क्या सच में हमको गरीबी में जीने की आदत हो गई है
पैसा है तब भी हम खर्चा करने से बचते हैं
यही हमारी जीवनशैली बन गई है
अस्सी के दशक तक के लोग की यही मानसिकता है
लगभग हर घर में यह दृश्य मिल जाएगा
नब्बे के दशक से कुछ मानसिकता जरूर बदली है
नयी पीढ़ी कमा रही है तो खर्च भी कर रही है
आज मोदीजी ने गरीबी का जिक्र किया
लगा यह तो हम ही है
उन्होंने सत्यनारायण की कथा का उल्लेख किया
गरीब ब्राह्मण हमारे हर कथा का पात्र
अब समय बदला है
गरीबी में जीना
उस पर गर्व करना
हमारा देश गरीब
हमारे लोग गरीब
हम भी गरीब
विदेशी आते हैं
फोटो खींच कर ले जाते है
भारत की छवि प्रस्तुत करते हैं
स्लमडॉग मिलिनेयर इसका उदाहरण है
अब तो पुरानी बात को भूलना होगा
अच्छा खाना
अच्छा रहना
अच्छा पहनना
अच्छा दिखना
सारी सुख सुविधा
घर - गाडी सब होना चाहिए
केवल पेट भर खाना ही नहीं
जीवनशैली भी बदलाव करना है
गरीब नहीं संपन्न है
हमारा भारत सोने की चिड़िया था
है
और रहेगा
यही आधुनिक भारत है
यह सबको बताना है
मोदीजी का बजट इस पर खरा उतरे
अभी तो कुछ कुछ समझ आया है
शायद परिणाम शानदार हो
मोदीजी के इस सपने को साकार करना सबका काम
सबका सहयोग सबकी भागीदारी
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment