Thursday, 4 July 2019

तभी तो मुझे इससे है प्यार

किसी ने पूछा
इस डाॅगी से इतना प्यार
ऐसा क्या है इसमें ??
है तो जानवर ही

जवाब आया
जानवर है पर धोखेबाज नहीं
यहाँ तो इंसान की खाल में भेडिया
इनमें बनावट नहीं
स्वार्थ नहीं
जो है जैसे है
वैसे ही हैं

आदमी से ज्यादा वफादार
धोखेबाज नहीं
जिस थाली में खाएगा
उसमें छेद नहीं करेगा
बल्कि दूम हिलाता हुआ प्यार जताएगा
अपनी जान पर खेल मुसीबत से बचाएगा
इतना वफादार
तभी तो मुझे इससे है प्यार

No comments:

Post a Comment