Friday, 5 July 2019

सपने धरे के धरे रह गए

तिनका तिनका जोड़ एक घर बनाया
अपने सपनों का अरमान उसमें बसाया
जिंदगी बिताया घर बनाने में
रहने का समय आया तो हो गया बेगाना

अब इस उम्र में कहाँ भी रह लो
एक कोने में चारपाई डाल दो
कमरे बच्चों को दे दो
तुम्हारे लिए घर का कोई कोना है काफी

कितने दिन जीना है
बस समय काटना है
पहले काटा घर बनाने में
अब काटना है बची खुची जिंदगी गुजारने में

सपने धरे के धरे रह गए
बस घर नाम का रह गया
हम जहाँ थे
वही पर आज भी खडे थे
तब घर नहीं था अपना
किराए के घर में थे
आज अपने ही घर में
एक किराएदार बन रह गये हैं
सपने धरे के धरे रह गए

No comments:

Post a Comment