तिनका तिनका जोड़ एक घर बनाया
अपने सपनों का अरमान उसमें बसाया
जिंदगी बिताया घर बनाने में
रहने का समय आया तो हो गया बेगाना
अब इस उम्र में कहाँ भी रह लो
एक कोने में चारपाई डाल दो
कमरे बच्चों को दे दो
तुम्हारे लिए घर का कोई कोना है काफी
कितने दिन जीना है
बस समय काटना है
पहले काटा घर बनाने में
अब काटना है बची खुची जिंदगी गुजारने में
सपने धरे के धरे रह गए
बस घर नाम का रह गया
हम जहाँ थे
वही पर आज भी खडे थे
तब घर नहीं था अपना
किराए के घर में थे
आज अपने ही घर में
एक किराएदार बन रह गये हैं
सपने धरे के धरे रह गए
No comments:
Post a Comment