Tuesday, 2 July 2019

आकाश विजयवर्गीय

आकाश विजयवर्गीय
नगरनिगम कर्मचारी को पीटना
ऊपर से सीनाजोरी
बल्लेबाज का दे दनादन
समर्थकों का विजय पोस्टर लगाना
ऐसे में मोदीजी नै स॔ज्ञान लिया
वह काबिले तारीफ है
उनका कहना
किसी का भी बेटा हो
यह निंदनीय है
उसके लिए जगह नहीं है

ऐसे ही अपने नेताओं को
जबान पर लगाम लगाने की बात कुछ समय पहले कही
ऐसा होगा तभी
इनके इस तरह के हौसले पस्त होंगे
कडी से कडी कारवाई हो
सरकारी आदमी पर हाथ उठाना
फैशन बन गया है
कभी पुलिस
कभी सेना
कभी शिक्षक
कभी डाँक्टर
या अन्य कोई
कुछ हुआ कि मारापीटी
कानून को हाथ में लेने का अधिकार तो किसी को नहीं

No comments:

Post a Comment