Tuesday, 2 July 2019

शायद सही है

पकते चावल के दानों में से
दो तीन निकाल कर देखा जाय
पता चल जाएगा
कितना पका है
वैसे ही किसी के खानदान के बारे में जानना हो
तब उनके लोगों के कुछ व्यवहार पर नजर रखें
पता चल जाएगा
रिश्ता और मित्रता
बराबरी वालों से ही
पुराने कह गए हैं
बात पुरानी है
पर शायद सही है

No comments:

Post a Comment