Thursday, 8 August 2019

World breast feeding week

माता से परिचय
स्तनपान यानि अमृतपान
संसार में आते ही जीवनदायी
पहली बूंद मुख में माता का दूध
अपने रक्त से सीचती है
माता के दूध पर प्रथम अधिकार संतान का

पंत जी की पंक्तियाँ
  गलती है हिमशिला गठन देह की खोकर
  हो जाती है असीम कितनी पयस्विनी होकर
      तभी तो माता महान है
   नदी को भी हम माता कहते हैं
  यह जल देती है
   माता दूध देती है
दोनों ही जीवन के लिए

No comments:

Post a Comment