Wednesday, 9 October 2019

स्वयं राम बनकर रावण को खत्म करें

रावण को कब से बनाया जा रहा था
तमाम कारीगर लगे थे
बहुत से सामान का इस्तेमाल हुआ
फिर उसको सजा संवार कर खडा किया
यह हमारी फितरत में है क्या
हम रावण को खडा ही क्यों करते हैं
उसे उसी समय खत्म क्यों नहीं करते
जब पानी सर से गुजरता है
तब हम सचेत होते हैं
अन्याय का तुरंत ही विरोध क्यों नहीं करते
अधर्म को होने देते हैं
रावण और बलवान होता जाता है
तब किसी का कुछ नहीं चलता
तब ईश्वर को आना पडता है
इस कलियुग में तो वह नहीं आनेवाले
अपनी लडाई तो स्वयं लडनी पडेगी
किसी भी रावण को ऊपर उठने नहीं देना है
तुरंत एक्शन लेना है
आज अगर नहीं तो कभी नहीं
रावण विभिन्न रूपों में हमारे सामने है
उनका दहन करना है
खडा ही नहीं करना है
स्वयं राम बनकर अपनी लडाई लडना है
अन्यथा ये रावण अपना विस्तार करते जाएंगे
एक शीश से दस शीश तक
अपनी सोने की लंका बनाते जाएंगे
सब लूट खसोट कर अपनी लंका में
ये तो छूपे रुस्तमे-हिन्द है
रातोरात करोड़पति और अरबपति
सब हजम और डकार तक नहीं
फिर लोग रोते कलपते रहे
जरा भी शर्म - हया नहीं
ऐसे रावण बहुत घातक है
सब खोखला कर जाते हैं
उनका दहन सभी को मिलकर करना पडेगा
इन आसुरी शक्तियों को खत्म करें
तभी सही मायने में विजयादशमी होगी

No comments:

Post a Comment