वाह वाह
आह आह
अहा अहा
बहुत छोटे
अहमियत बडी
अपने में ढेर सारी भावनाओं को समेटे
इन शब्दों से खुशी मिल जाएं
आंनदित हो जाय किसी का मन
प्रशंसा की अपनी भाषा
शब्द तो चंद
है मनपसंद
तब मौका न छोड़ें
बिनधास्त बोल डाले
इन लफ्जों में कंजूसी नहीं
दिलदार हो बोले
सामने वाले का मन हो उठे बाग बाग
आपका दिल कह उठे
वाह वाह
No comments:
Post a Comment