आओ मिलकर सारे करे देश गुणगान
यह वतन हमारा ,यह देश हमारा
हम इस मिट्टी के नौनिहाल
न जात पात न धर्म का बंधन
न ऊंच नीच का भेदभाव
कोई भी हो
कैसा भी हो
सबमें हो भाईचारा
साबित करना है
यह अटल विश्वास हमारा
न कोई तोड़ सके
न कोई रोक सके
जो करना है करें
हम है आजाद देश के वासी
शांति
उन्नति
की राह में हर रोडे को हटाएगे
देश को विश्व पटल पर चमकाएगे
हर तरफ डंका बजाएंगे
शोर मचाएंगे
गर्व से बोलेंगे
हम है भारतवासी
No comments:
Post a Comment