किसी को अच्छा लगे या न लगे
उससे हमें क्या
हमें अच्छा लगना चाहिए
हमें पूर्ण विश्वास हो
हम जो कर रहे हैं
सही कर रहे
बिना किसी को दुखाए
बिना किसी को आहत किए
बिना किसी को धोखा दिए
बिना किसी को चोट पहुंचाए
हमारा जीवन
हमारी मंजिल
हमारा उद्देश्य
हमारी राह
जो राह चुनी उस राह पर बढना है
बिना किसी परवाह के
जीवन हमारा
तब चुनाव भी हमारा
यह हक केवल हमारा
No comments:
Post a Comment