Thursday, 19 December 2019

हर पल मूल्यवान है

सुबह हुई
सूरज निकला
सुनहरी किरणें पसरी
चिडिया चहचहाई
कली कली खिली
फूल मुस्कराए
सब जगह चहल-पहल
कहीं कौए की कांव कांव
कहीं रेलगाड़ी की घड घड
कहीं बस मोटर की पौं पौं
कहीं मंदिर की घंटी
कहीं मस्जिद की अजान
भगवान भी जागृत
अपने भक्तों की प्रार्थना सुनने के लिए
उनका भी नया श्रृंगार
नए वस्त्र और पुष्पों से
सब खुश
सब मग्न
तब हम भी तो जरा मुस्करा ले
जी भर कर जिंदगी का आनंद उठा ले
कल किसने देखा है यारों
आज की सुहावनी सुबह का लुत्फ उठा ले
उसकी सुनहरी किरणों से अपनी सोने जैसी जिंदगी चमका ले
हर पल मूल्यवान है
यह भी तो जान ले

No comments:

Post a Comment