आज नल बंद है
जल बंद है
खाना बंद है
नहाना बंद है
धोना और पोछना बंद है
तब बाहर निकलना भी बंद
हर आवश्यक चीज बंद है
यह एक दिन की बात है
सोचो जब एकदम बंद हो जाय
तब क्या गति
आज बहाया तब कल भुगता
तब तो अब से सावधान
जल नहीं करना बर्बाद
नल बंद तो सब ठप
गति को विराम
सांस लेने में भी दिक्कत
पेट भरने में भी दिक्कत
स्वच्छता भी हो जाएगी बाधित
नल है तो जल है
जल है तो कल है
आनेवाला खुशियों का पल है
जल बिना जीवन नहीं
No comments:
Post a Comment