हमारे सुख दुःख के साथी
यह पशु पक्षी
आज उन पर भी बन आई है
सडकों पर भूखे प्यासे
उनका भी ख्याल रखना है
अपने साथ साथ
कुछ उनके लिए भी रख देना है
कुत्ते ,बिल्ली ,गाय
भटक रहे हैं
खाना ढूंढ रहे हैं
हम घर में हैं
कुछ न कुछ इंतजाम कर लिया है
उनके लिए भी थोड़ा सा निकाल लो
भूखों मत मरने दो
यह मूक जानवर है
हमारे सहारे ही है
कुछ रख आओ
उन पर भी दया दिखा दो
कुछ भला कर दो
पुण्य बटोर लो
No comments:
Post a Comment