Friday, 17 April 2020

तभी तो करोना भी दूर होगा

भीड जुटाने में माहिर
भीड़ का हिस्सा बने रहने में माहिर
तमाशा देखने में माहिर
जत्रा और मेला में भी माहिर
ईश्वर के नाम पर इकठ्ठा होने में भी माहिर
हड़ताल और अनशन में माहिर
हंगामा बरपाने में माहिर
भीड़ हमारी आपकी फितरत में है
तभी तो नियंत्रण नहीं है
बिना काम के भीड
वैसे तो सडक पर भीड़
ट्रेन में भीड़
समुंदर किनारे भीड़
फुटपाथ पर भीड़
खेल के मैदान पर भीड़
शादी समारोह में भीड़
अनगिनत भीड़
रोजमर्रा की जिंदगी में
अब जरा इससे निजात मिली है
कुछ दिन बिना भीड़ के रहना है
तब रहो घर में आराम से
शौक पूरा करो
किताबों की धूल झाड उसमें भी झांक लो
बागवानी करो
चित्रकारी करो
वीडियो बनाओ
मनपसंद डिश बनाओ
अपनों के पास बैठ जी भर बतियाओ
करने के लिए बहुत कुछ है
बस एक को छोड़
घर के बाहर नहीं जाना है
करोना के कारण सब करों
जो अब तक नहीं किया
बस पास मत आओ
दूरी बनाए रखों
तभी तो करोना भी दूर होगा

No comments:

Post a Comment