अब इरफान खान नहीं रहे
बेहतरीन एक्टर
अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाला
उनकी फिल्मों का इंतजार रहता था दर्शकों को
वे कोई सुपर स्टार नहीं थे
पर दर्शकों के दिल पर अवश्य राज करते थे
एक आम आदमी अपनी छवि देखता था
उनके अभिनय ने उन्हें ऊंचाईयो पर ला खडा कर दिया
उस ऊंचाई पर जहाँ दूसरे पहुंचने की लालसा रखते हैं
पचास पचपन की उम्र कोई जाने की उम्र नहीं होती
अभी तो उन्हें बहुत काम करना था
पर नियति के आगे तो किसी की नहीं चलती
अब न इरफान रहे न उनकी फिल्मों का इंतजार रहा
अल्ला ताला उनकी आत्मा को शांति दे
जब जब उनकी फिल्मों को देंखेगे
तब तब वह याद आएंगे
ऐसे शख्स को भूला तो नहीं जा सकता
सदियों तक वह अपनी फिल्मो के माध्यम से छाए रहेंगे
अलविदा इरफान भाई
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment