माँ से आखिरी समय में मिल न सके इरफान
वह रूखसत न कर सके अपनी अम्मी को
वह इच्छा अधूरी रह गई लाकडाऊन के कारण
अंतिम समय में माँ ही दिखाई दी
अम्मा ने बुलाया है उनका अंतिम वाक्य
ऐसे नहीं तो वैसे ही
चल दिए अपनी अम्मी के पास
माँ भी अपने बेटे का दुख नहीं दे सकी
कलेजे का टुकड़ा परेशान था
बीमार था
कैंसर ग्रस्त था
माँ ने बुला लिया
और वह सारे बंधन तोड़ उस रास्ते से निकल गए
जहाँ कोई रोक टोक नहीं
No comments:
Post a Comment