अपना घर तो घर होता है
वह सबको प्यारा होता है
उसे छोड़ना कोई नहीं चाहता
किसी मजबूरी में ही घर छोड़ता है इंसान
फिर वह रोजी रोटी की हो
करियर की हो
शिक्षा की हो
या और कुछ
घर से निकलना है
मतलब कुछ करना है
कुछ सार्थक
पर जब आपदा आती है
तब घर ही याद आता है
आज हर कोई अपने घर जाना चाह रहे हैं
वह छात्र हो
मजदूर हो
या और किसी विपदा से ग्रस्त
किसी की नौकरी छूट गई
कोई बीमारी से डरा
कोई भुखमरी का मारा
सबके डगर अपने
घर की तरफ
गाँव की तरफ
शहर और कस्बों की तरफ
हर जगह यही हाल
न जाने कितने अटके पडे हैं
कोई कार में
कोई मंदिर में
कोई बीच सडक पर
कोई हास्टल में
कोई विदेश में
सबकी अपनी-अपनी मजबूरी
सबके अपने अपने किस्से
घर तो हर किसी को जाना है
अपना घर तो घर होता है
वह सबको प्यारा होता है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment