Thursday, 14 May 2020

बस खाना और सोना

पहले आपाधापी होती थी
काम पर जाने की
आज आपाधापी होती है भोजन की
घर में क्या है
क्या नहीं है
यह सोचना पडता है
कहीं खत्म तो नहीं हो गया
साबुन और सर्फ है या नहीं
नमक और मसाला है या नहीं
प्याज और मिर्ची है या नहीं
बस सारा ध्यान इस पर
क्योंकि हो सकता है न मिले
पहले खत्म होता था
मंगा लेंगे
ले आएंगे
दुकान कौन सा दूर है
आज ऐसा लगता है
बस पेट है
उसकी भूख है
सारे विचार सब धरे है
घर में रह कर वे भी सुन्न पड गए हैं
आदिम युग जैसा
बस खाओ और सोओ
खाने का प्रबंध
सुबह से लेकर रात तक
सारे नियम रख दिए ताक पर
अब रात और दिन काटने के हिसाब से नए नियम
जितना सोओ उतना अच्छा
जितना कम सोचो उतना अच्छा
सब खाक और राख
जिन्दा रहना है पेट के नाम

No comments:

Post a Comment