शराब और पान गुटका
या फिर भोजन - पानी
जरूरत किसकी
पेट की भूख तो समझा जा सकता है
पर यह नशीले पदार्थों की क्या जरूरत
इनकी दुकानें तो बंद हो
हमेशा के लिए
घर बर्बाद कर डालती है ये
अगर चालीस दिन इनके बिना
तब बाकी जिंदगी क्यो नहीं
जगह जगह पर थूकना
यह भी इसी की वजह से
गंदगी का आलम
अपराध 'जुर्म
ये पदार्थ बढाती है
बीमारी भी
तब इन पर सरकार क्यों मेहरबान
No comments:
Post a Comment