Saturday, 2 May 2020

सोच बदल गई

आज सब कुछ बदल गया
सोच बदल गई
मायने बदल गए
हवा का रूख भी बदल गया
वह खाकी वर्दी अब अपनी लगने लगी
भय की जगह सम्मान ने ले लिया
अब शिकायत नहीं
डाक्टर बस पैसे के भूखे हैं
मरीज से ठीक से बात नहीं करते
बस राउंड लगा कर चले जाते
वह भी देरी से
आज वह मोहल्ले मोहल्ले जाकर राउंड लगा रहे हैं
घायल हो रहे हैं
पत्थर और मार खाकर भी
रात दिन एक कर जिंदगी बचा रहे हैं
अब वह सचमुच के भगवान बन गए हैं
वह नर्स की हेकडी गायब हो गई है
वह प्यारी सिस्टर बन गई है
उसके सिवा कोई पास नहीं फटकता
वह सफाई कर्मचारी
जो बराबर साफ सफाई नहीं करता
आज अपनी जान पर खेलकर झाडू लगा रहा है
हम घर में बैठे हैं
वह हमारे स्वास्थ्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर रहे
जतन से अपना काम कर रहे
वह सब्जी वाला
वह गैस वाला
वह सिक्यूरिटी गार्ड
वह बैंक कर्मचारी
लगता था
हमारी बात अनसुनी कर रहे
बस फोन पर लगे हुए रहते हैं
आज ये सब सुसज्ज है
अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं
हवा का रूख  बदल गया
या फिर
हमारी सबके प्रति धारणा बदल गई
अब ये सब अपने से लगते हैं
आज सब कुछ बदल गया
सोच बदल गई

No comments:

Post a Comment