Sunday, 24 May 2020

क्यों मन मानता नहीं

क्यों मन मानता नहीं
लाख समझाओ समझता नहीं
छोटी सी बात का भी बुरा मान जाता है
क्षुद्र कारण से नाराज हो जाता है
अचानक आगबबूला हो जाता है
क्रोध में आपा खो देता है
जरा सी मुसीबत में घबरा उठता है
चोट लगने पर रो उठता है
ठेस लगने पर आह निकालता है
बीती बातों को याद कर व्यथित हो उठता है
किसी की बातों को दिल से लगा बैठता है
पीडा में ऑखों में ऑसू ला देता है
इस पर कितना भी लगाम लगाए
यह बस मे आता ही नहीं
हार मान जाता है इंसान
इसलिए क्योंकि वह इंसान है
मानव है
दिल रखता है सीने में
जब दिल है
तब टूटने पर पीडा भी होगी
ठेस भी लगेगा
क्रोध भी आएगा
नाराजगी भी होगी
वह पत्थर का पुतला नहीं
जीवित इंसान है
उसे फर्क पडता है
जिसे फर्क नहीं पडता वह तो फिर भगवान है
और भगवान तो पृथ्वी पर नहीं रहते
समाज में नहीं रहते
परिवार में नहीं रहते
वे तो स्वर्ग लोक में विचरण करते हैं
वहाँ का मौसम सदाबहार एक सा
पृथ्वी पर तो बदलता रहता है
वैसा ही मन भी तो है
वह तो नहीं मानता
बस अपनी करता है
समझ से परे है
क्यों मन मानता नहीं

No comments:

Post a Comment