किसी लड़की ने धोखा दिया
किसी लड़के ने धोखा दिया
आत्महत्या के कारण में गौर फरमाए
पचास फीसदी इस वजह से
आज से नहीं पहले से
उस धोखेबाजी के कारण जान दे दी
दिल टूट गया
किसी ने एक का दिल तोड़ा
वह कितनों का दिल तोड़ गया
अपने माता-पिता
अपना परिवार
अपने शुभचिंतक
अपने अजीज दोस्त
बहुत सारे लोग इनमें शामिल
इन सबके प्यार पर एक भारी
जबकि वह प्यार था ही नहीं
स्वार्थ था
प्रेम में धोखा नहीं त्याग होता है
समर्पण का भाव होता है
तब अदने से कारण के लिए
अपनी जान ले लेना
दिल कोई पत्थर नहीं है
जो टुकडे हो गए
तब जुड़ेगे नहीं
वह तो हाड मांस के शरीर में सुरक्षित है
लहू संचार करेंगा
सब व्यवस्थित
बस वक्त दे दो
धैर्य रखों
पर जान मत लो
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment