Sunday, 21 June 2020

वक्त

यह कैसा वक्त
मचा सब जगह हाहाकार
कभी तूफान
कभी महामारी
कभी युद्ध की आहट
लगता है वक्त कहीं थम सा गया
वक्त ही वक्त
रह गया है बस
घर में बैठा दिया है
न हिल डुल रहा है
न छोड़ कर जा रहा है
कुंडली मार कर
फन फैला कर बैठा है
कब दंश देगा
पता नहीं
वक्त के जाने का इंतजार सबको
पर कितना वक्त लगा रहा है
वक्त कभी काटने को नहीं
आज कटता नहीं
ऐसा वक्त नहीं चाहता कोई
वक्त तो वह है
जो खुशियों से सराबोर हो
मानसिक शांति दे
सबको करीब लाए
सपने दिखाए
अनिश्चितता हो जहाँ
वक्त का मोल कहाँ

No comments:

Post a Comment