Saturday, 19 September 2020

अमूल्य जीवन का मोल समझो

दर्द कहना इतना आसान नहीं
दर्द सहना इतना आसान नहीं
दर्द महसूस करना इतना आसान नहीं
दर्द देना वह शायद आसान है
चोट देना
प्रहार करना
व्यंग्य करना
मजाक उड़ाना
यह कुछ लोगों के लिए मजेदार हो सकता है
अच्छा लगता है
अपने को सिद्ध करते हैं
किसी को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं
यह तो एक तरह से मानवता की हत्या
क्या यही जीवन का उद्देश्य
खुशी न दे पाए
तो दर्द तो न दो
क्या आपकी औकात यही है
अरे करना है तो कुछ अच्छा करो
कहना है कुछ अच्छा कहो
सुनना है तो कुछ अच्छा सुनो
निंदा करने से सुकून की नींद नहीं आएगी
किसी की मुस्कान का कारण बनो
अपने को नीचे मत गिराओ
तुच्छ सिद्ध मत करो
अमूल्य जीवन का मोल समझो

No comments:

Post a Comment