आज का चांद कुछ खास है
जरूर उसमें कोई बात है
आज का आसमान साफ है
जरूर उसमें कोई राज है
आज की हवा शांत है
जरूर उसमें कुछ छिपा है
क्या है क्यों है
ये सब क्यों बदले बदले से है
मौसम भी खुशगवार है
सब अपने से लगते हैं
इसका उत्तर क्या ?
क्योंकि तुम मेरे पास हो
तब किस बात की आस है
तुम करीब तो सब करीब
सब अपने से
नहीं कोई बेगाना
जब पास में हो अपना दीवाना
No comments:
Post a Comment