Friday, 20 November 2020

अब मैं भी बडा हो गया

मैं छोटा हमेशा छोटा ही रहा
कभी बडा न बन पाया
बनने की कोशिश की
पर किसी ने बनने न दिया
तू तो छोटा है
छोटे तू टेंशन मत ले
हम है न
हम कब तक
छोटे भी बडे हो जाते हैं
उनको भी किसी के साया में रहना पसंद नहीं
अपना वजूद है सभी का
कभी कुछ किया
तब भी श्रेय बडे को
जान पहचान वाले भी उसी के पक्षधर
छोटा आज्ञाकारी बना रहे
जो बोले सब
वह करता रहें
उसकी भी अपनी मर्जी
उसका वह क्या करें
जिंदगी भर यही
अरे कभी तो उसे भी बडा बनने दो
छोटा छोटा क्या करना है
छोटा अब बडा हो गया है
जिम्मेदारी उठा सकता है
वह सब करता है
जो बडे करते हैं
कहीं उससे ज्यादा
अब मैं भी बडा हो गया हूँ
सब समझ जाएं

No comments:

Post a Comment