हम अकेले ही आए थे
अकेले ही जाना है
फिर भी डरता है
जब अकेला होता है
हर समय किसी का साथ चाहता
भीड़ का हिस्सा बना रहना
क्यों नहीं रहता विश्वास है
हम अकेले हैं
तब भी निराले हैं
अलग से रहना
अलग से कुछ करना
यह सबके बस की बात नहीं
अकेला रहना
अकेला चलना
यह भी कोई साधारण बात नहीं
No comments:
Post a Comment