Tuesday, 8 December 2020

डंक ही नहीं मारती मिठास भी

मधुमक्खी
मक्खी के साथ लगा हुआ है मधु
तभी नहीं है घृणा
यह गंदगी नहीं
फूलों का रस पीती है
डाल डाल पात पात
फूल फूल
इधर-उधर भटकती
कभी कांटो से
कभी हवा के थपेडे से
बचती बचाती
मधु इकठ्ठा करती है
बूँद बूँद से छत्ता तैयार करती है
कोई छेड़ा तो डंक भी मारती है
इनसे पंगा लिया तब तो बज गया डंका
ऐसा डंसती कि आह भी नहीं निकलती

सिक्के का दूसरा पहलू भी है
खूब मेहनती
झुंड के झुंड में
एकता का उत्तम उदाहरण
आक्रमण करने में आगे
पर जब तक कोई छेड़े नहीं
एक उत्तम उदाहरण
मिठास देती है बिना स्वार्थ के
औषधि देती है
शहद का गुणधर्म तो सबको पता
शुद्ध और खाटिक
बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी के काम आती है
वह केवल डंक ही नहीं मारती
मिठास भी देती है

No comments:

Post a Comment