Monday, 14 December 2020

समझ आ गई दुनिया दारी

समझ आ गई दुनियादारी
करोना ने दिखा दी
हकीकत सारी
सबके चेहरे
सबके मुखौटे
कौन अपना
कौन पराया
कौन असली
कौन नकली
कौन हमदर्द
कौन दिखावटी
सबके चेहरे हुए उजागर
जो पहने हुए थे बनावटी नकाब

एक बीमारी क्या आई
सब बदल गए
पल भर मे दुश्मन से भी बढकर हो गए
बनते रहे जो हितैषी
वह तो थे सब मतलबी

मतलब की दुनिया
यह तो सुना था
अब देख भी लिया
देखते देखते सब बदल गए
अपने हुए पराए
खैर जो भी हुआ
अच्छा ही हुआ
समझ आ गई दुनिया दारी

No comments:

Post a Comment