बच्चा भूखा था
रोया जा रहा था
चुप होने का नाम नहीं
क्या करें
माँ परेशान
सब यतन कर लिए
अब तो एक ही बाकी है
स्तन से दूध पिलाना
ट्रेन का सफर है
आसपास यात्री बैठे हैं
बाॅटल का दूध खत्म
अब पता नहीं अगले स्टेशन पर मिलता है या नहीं
पति देव की हिदायत है
ट्रेन मे सबके सामने ऐसा मत करना
फिर क्या करूँ
रोने दूं
नहीं यह तो हो नहीं सकता
आखिरकार साडी से ढककर पिलाना शुरू किया
बच्चा खुश रोना बंद
कभी पीता कभी खेलता
अचानक ध्यान आया
आसपास के मुसाफिरों की दृष्टि
कुछ एकटक देख रहें
कुछ कनखियों से
कुछ प्रयत्नशील कि कुछ दिख जाएं
नजरें मिली तो चुराने लगें
क्यों क्या औरत का जिस्म ही नजर आता है
उसकी ममता नहीं
उनका भी तो परिचय प्रथम माँ के वक्षस्थल से ही हुआ होगा
क्या उसमें वासना थी
नहीं न
हर औरत एक माँ भी है
कभी उस नजर से देखा जाए
पवित्रता की भावना से
एक ही रिश्ता नहीं है समाज में
केवल मर्द और औरत का
बहुत से है
बस देखने की जरूरत है
नजरिये की जरूरत है
तब किसी में अपनी माँ
किसी में बहन
किसी में बेटी
नजर आएंगी
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment