ठंडा ठंडा
अंधियारा छाया
यह कैसा मौसम आया
मन को यह न भाया
सूर्य को ढक ले
यह घना कोहरा छाया
बिना प्रकाश
बिना उजास
सब कुछ लगता है उदास
मौसम जब उदास
तब नहीं जगती कोई आस
प्रकाश आता
साथ मे आनंद ले आता
अंधेरा दूर भगाता
आशा की किरण जगमगाती
बिजली सी झिलमिलाती
मन को सुकून दे जाती
गर्मजोशी से ले आती
नया नया संदेश दे जाती
ताजगी और स्फूर्ति दे जाती
सब कुछ प्रकाशित कर जाती
No comments:
Post a Comment