दाल कौन सी है
काली , पीली , हरी
अरे भाई
यह तो रंग है
उनके भी नाम है
उनके भी प्रकार है
मूंग , अरहर , चना दाल
उडद , मसूर , राजमा
जमाना वह आया है
खाते तो है
नाम नहीं पता
फ्राय दाल
मसाले वाली दाल
राजमा - छोला
यही जानते हैं
एक हमारा समय
स्वाद से ही पता चल जाता
तेलहन , दलहन पता नहीं
करने चले है आंदोलन
न मसालों की पहचान
न सब्जियों की
बस कुछ की खबर
उसमें है एक मटर पनीर
न खेत और खलिहान से परिचित
न बनिए की दुकान से
माॅल और अमेजन
जहाँ दिया आर्डर
सब कुछ है हाजिर
फिर भी ठीक ही है
दुख दर्द तो समझा
मीडिया की वजह से ही सही
कुछ तो जमीनी हकीकत से रूबरू
यही कहाँ है कम
यही सच है
आज की पीढ़ी की
वह युवती हो या युवक
बहुत कम जानते हैं यह सब
शहर है न
तभी तो बेखबर है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment