कोहरा घनराया
उसमें भी उजाला झांका
बीच बीच में दस्तक देता
जल्दी हटो
मुझे पसरने दो
कब तक तुम रहोगे
हटना तो है ही
वैसे भी तुम्हारी उम्र इतनी लंबी नहीं
कुछ समय के लिए भले छा जाओ
सबको गफलत में डाल जाओ
कुछ दिखना मुश्किल कर जाओ
पर कब तक
तुम किसी को पसंद नहीं
हटो जल्दी
मुझे आने दो
रोशनी फैलाने दो
सबको गतिमान करने दो
No comments:
Post a Comment