Sunday, 6 December 2020

चाय केवल चाय नहीं होती

चाय केवल चाय नहीं होती
वह एक साथ होती है
एक साथ हो तो
और साथी जुड़ जाते हैं
बैठक जम जाती है
चुस्कियां ले लेकर
बातें शुरू हो जाती है
कुछ अपनी कही
कुछ दूसरों की सुनी
देश विदेश की खबर
राजनीति पर चर्चा
सब रंग जमाती है
केवल पकौडा और समोसा ही नहीं
बातें भी चाय में रंग भर देती है
ताजगी तो देती ही है
मन को भी आह्लादित करती है
न जाने कितने को जोड़ती है
पास लाती है
अपना बनाती है
बाजार हो या बस अड्डा
चाय हर जगह अपना प्रभाव दिखाती है
मिठास भरती है
रिश्तों को संभालती है
कम और किफायत में
बडे बडे काम कर जाती है
चाय केवल चाय नहीं होती

No comments:

Post a Comment